सिनेमा
सोनू निगम को याद आए आदेश श्रीवास्तव
मुंबई: गायक सोनू निगम ने बॉलीवुड के दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से हुई उनकी आखिरी बातचीत को ट्विटर पर साझा किया है। बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार रहे आदेश श्रीवास्तव का कैंसर के चलते शनिवार को निधन हो गया।
सोनू ने ट्विटर पर 25 जुलाई को आदेश के साथ वाट्सएप पर हुई बातचीत को साझा किया है।
इस वार्तालाप में सोनू के साथ साझा की गई एक फोटो में अस्पताल के बिस्तर पर बैठे होने के बावजूद चेहरे पर मुस्कुराहट लिए दिख रहे श्रीवास्तव ने निगम को लिखा, “मेरे छोटे भाई, खुश रहो।”
इस संदेश की प्रतिक्रिया में 42 वर्षीय गायक ने लिखा, “ढेर सारा प्यार आदेश भाई। आपके लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं। आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे। जय माता की।”
Agency