सिनेमा
बिपाशा बसु टीवी पर सुनाएंगी डरावनी कहानी
मुंबई: बॉलीवुड की डरावनी फिल्में ‘राज’, ‘क्रिएचर 3डी’ और ‘अलोन’ का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि आगामी हॉरर सीरीज ‘डर सबको लगता है’ से टेलीविजन पर पदार्पण करने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने करार पर हस्ताक्षर भी किए हैं।
सूत्र के मुताबिक, यह डरावना टेलीविजन शो है जिसे अभिनेत्री द्वारा सुनाया जाएगा।
सूत्र ने बताया, “बिपाशा शो की कहानी सुनाएंगी। पूरा शो रचनात्मक निर्देशक की देखरेख में होगा, लेकिन अलग प्रकरणों का संचालन दूसरा निर्देशक करेगा। सीरीज प्रासंगिक होगी और इसमें डरावनी कहानियों की मेजबानी देखेंगे।”
सूत्र ने बताया कि इस शो का प्रसारण नवंबर में शुरू हो सकता है।
AGENCY