भोजपुर में मिले डेंगू के मरीज
आरा: जिले में डेंगू के तीन नये मरीजों का मामला सामने आया हैं। अब तक भोजपुर जिले से संबंधित मरीजों की संख्या इक्कीस तक पहुंच गयी हैं।
पूर्व में अठारह मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये थे जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा हैं। इन मरीजों में से इलाज के बाद अधिकतर को पीएमसीएच से छोड़ भी दिया गया हैं।
हालांकि सभी मरीज बिहार से बाहर काम करने के लिए गये थे जहां वे डेंगू के शिकार हो गये। नये तीन मरीजों को भी सदर अस्पताल से इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच स्थित माइक्रोबायोलाॅजी विभाग में भेज दिया गया हैं।
तीन नये मरीजों में एक युवक आरा शहर का भी शामिल हैं। आरा शहर के तिलक नगर के सुरेश सिंह के बेटे अमित कुमार को पहले पारस हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में पीएमसीएच भेजा गया।
अजिमाबाद के वैद्यनाथ सिंह के बेटे अर्जुन कुमार और पीरो के रामजी चैधरी के राजीव रंजन को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं।
Vijay Kumar