राज्य
फ्रंट की बैठक में भोजपुर के सातों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी उतारने का फैसला
आरा: बिहार पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में भोजपुर जिला के सातों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी उतारने का अहम फैसला लिया गया है।
बैठक की अध्यक्षता शंकर दयाल पासवान और संचालन गौरी शंकर महतो ने किया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरीशंकर शर्मा ने कहा कि फ्रंट सातों विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी उतारेगी।
प्रत्याशी नहीं उतारे जाने की स्थिति में एनडीए की प्रत्याशियों के विरोध में समान विचारधारा वाले दलों का सहयोग करेगी।
बैठक में कृष्णा गुप्ता, छठन राम, सियानंद प्रसाद, सागर राम, सतीश कुमार उपस्थित थे।
Vijay Kumar