राज्य
घोषणा पत्र जारी करने को ले भाकपा माले का एकदिवसीय कनवेंशन
उदवंतननगर: घोषणा पत्र जारी करने को ले भाकपा माले का एकदिवसीय कनवेंशन कसाप में संपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता परशुराम सिंह और संचालन दीपा सिंह ने किया।
कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सम्बोधित करते हुये संदेश विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा स्तर पर घोषणा पत्र तैयार करने का फैसला लिया है।
कनवेंशन में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थकों से विधानसभा की मुख्य समस्याओं का आकलन करने की बात कही। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव स्थानीय समस्याओं से त्रस्त लोगों की आवाज बनेगी।
कनवेंशन में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सम्बोधित करने वालों में शिवमंगल सिंह, अजय गांधी, अभय सिंह, श्रवण कुमार और निरंजन कुमार प्रमुख है।
Vijay Kumar