प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्रों को किया पुरस्कृत
अगिआंव: प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर मैट्रिक और सिमतुल्ला की परीक्षा में अधिक पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता सज्जाद अनवर और महेन्द्र साह ने किया।
समारोह में शामिल छात्रों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये जैन काॅलेज के व्याख्याता प्रो दुधनाथ चैधरी ने कहा कि अजिमाबाद के छात्रों ने अधिक अंक पाकर अभिभावकों और शिक्षकों का नाम रौशन किया है।
सुदूरवर्ती ईलाके के मजदूर घराने से आने वाले छात्र आचिब जावेद को पुरस्कृत किया गया। आचिब जावेद ने मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में चैथा स्थान हासिल किया है।
सिमतुल्ला की परीक्षा में टाॅप टेन में शामिल छात्रों मो परवेज, मो जाहिद और नेतरहटा के महताब आलम और शाहिद को भी पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कृत करने वालों में सुरेन्द्र सिंह, अकबर अली, जगदीश यादव, रेयाज अहमद, महेन्द्र साह, एजाज अहमद और शिवकुमार चैधरी प्रमुख है।
Vijay Kumar