देश/विदेश
मोदी-ओबामा की वार्ता में चीन का मुद्दा नहीं उठा
न्यूयार्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच आज हुई वार्ता में चीन का मुद्दा नहीं उठा ।
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी..ओबामा बातचीत में चीन का मुद्दा सामने आया, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक शब्द में जवाब दिया, नहीं ।
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव :अमेरिकी मामलों के: विनय क्वात्रा ने कहा, मेरा मानना है कि व्यापक बिन्दु यह है कि जब भारत अमेरिकी साझेदारी क्षेत्र में आयेगी तो वह आवश्यक रूप से क्षेत्र में शांति, खुशहाली और स्थिरता के लिए होगी ।
ललित के झा और योशिता सिंह