राज्य
मोदी की सीलिकाँन वैली यात्रा से तकनीक क्रांति आयेगी: सतपाल महाराज
देहरादून: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता सतपाल महाराज ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीलिकाँन वैली यात्रा से देश में समग्र तकनीक क्रांति आयेगी और भारत विश्व गुरू के साथ-साथ त·नी· गुरू भी बनेगा।
उन्होंने कहा की 33 साल बाद मोदी सीलिकाँन वैली पहुंचे जो निश्चित रूप से विकास की ओर बढ़ता कदम है।
महाराज ने कहा की पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा कभी डिजीटल भारत के बारे में सोचा ही नहीं गया।
महाराज ने आगे कहा कि मेक इन इंडिया एक सार्थक कदम है।
Sanjay Shrivastava