मिसेज यूनिवर्स वेस्ट ऐशिया खिताब जितने पर रूबी यादव को सम्मानित किया गया
जयपुर: अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा का वार्षिक सम्मेलन जयपुर के बिरला आडिटोरिम में आयोजित किया गया, जिसमें रूबी यादव को मिसेज यूनिवर्स वेस्ट ऐशिया बनने पर सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन में रूबी यादव के साथ साथ श्री राव इंद्रजीत जी (मंत्री -भारत सरकार), श्री अखिलेश यादव जी (मुख्यमंत्री – उत्तर प्रदेश ) व देश के अन्य मंत्री व सांसद भी सम्मिलित हुये।
अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश यादव व उनकी पूरी टीम और दिल्ली प्रदेश के युवा अध्यक्ष श्री प्रवीण यादव जी व उनकी पूरी टीम का तहें दिल से धन्यवाद किया।
रूबी यादव ने कहा कि उन्हें सम्मान व स्नेह देने के लिये वे देश व समाज के लोगों की आभारी है। “हमारे देश में महिलाओं का सम्मान सबसे ऊपर किया जाता है। भारत देश वो देश है जहाँ भगवान के नाम मे भी देवियों का नाम पहले लिया जाता है, जैसे सिया राम, राधा कृष्ण।”
रूबी यादव ने ये भी कहा कि उनके लिये देश और समाज पहले है।
वो कहती है कि वो भारत की बेटी है और भारत मे जन्म लेने पर गर्व करती है। “इसी लिये वो हर वर्ग मे अपने नाम का डंका बजवाती है क्यूँकि भारतीय महिलायें हर वर्ग मे सबसे उपर है। समाज और देश को मज़बूत करने मे वो अपना पूरा योगदान देती रहेगी और देशोन्नति के लिये पूर्ण सहयोग करती रहेगी।”
SaraJhan News Desk