अमित शाह की आधिकारिक वेबसाइट शुरू की गयी
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के महासचिव रामलाल ने आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाही की वेबसाइट का शुभारंभ किया और शाह ने आशा जतायी कि यह देश की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने में सहयोग पहुंचाएगी।
शाह ने इस मौके पर कहा, ‘‘मुझे लोगों से हमेशा शिकायत मिलती है कि मैं मीडिया से कम संवाद करता हूं। मैं उसे स्वीकार करता हूं। मैंने इस वेबसाइट के माध्यम से देश के लोगों और विशेषकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का आसान तरीका पा लिया है।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी, सरकार एवं उनकी अपनी विभिन्न गतिविधियां डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट अमित शाह डॉट को डॉट इन पर उपलब्ध होंगी जो कार्यकर्ताओं के बीच सूचनाओं के प्रसार में मदद करेगी।
भाजपा प्रमुख ने कहा कि वेबसाइट पूरी तरह क्रियाशील होगी और उसकी सारी सामग्री एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध होगी एवं यदि कोई कमी होगी तो उसे दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी महासचिव एवं वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता रामलाल से वेबसाइट शुरू करने को कहा था क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी एवं उसके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया है।
AGENCY