डीडीए ने एम्स को 15 एकड़ जमीन आवंटित की
नयी दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण :डीडीए: ने एम्स ट्रामा सेंटर, प्रतिरोपण केंद्र और पाचन रोग केंद्र के विस्तार के वास्ते भवन निर्माण के लिए एम्स को 15 एकड़ जमीन आवंटित की है।
ट्रामा सेंटर के विस्तार के वास्ते स्थल वर्तमान जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर के समीप 26 मीटर चौड़े चौधरी झंडु सिंह मार्ग पर है और उसे एक अंडरपास से वर्तमान एम्स परिसर से जोड़ा जाएगा।
एम्स निदेशक एम सी मिश्रा ने कहा, ‘‘डीडीए ने 15 एकड़ जमीन आवंटित की है जिस पर हमारा ट्रामा सेंटर के विस्तार, पाचन रोग केंद्र, ईएनटी केंद्र, राष्ट्रीय प्रतिरोपण केंद्र, और न्यूरो एंड स्पाइन रिहैब्लिटेशन सेंटर भी बनाने पर विचार है।’’
एक वरिष्ठ डाक्टर के अनुसार एम्स बड़ी तादाद में पहुंचने वाले मरीजों के चलते फिलहाल भारी दबाव में है तथा इन सुविधाओं के विस्तार से उन्हें सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी।
एम्स ने सफदरजंग अस्पताल से जुड़ने अंसारी रोड में एम्स परिसर तथा सफदजंग हास्पिटल के लिये नयी जमीन का प्रस्ताव दिया है।
इसके अलावा कई डाक्टर एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों को एम्स में आवास नहीं मिलने के चलते संस्थान पश्चिम परिसर एवं आयुर्विज्ञान नगर को पुनर्विकसित करने की योजना बना रहा है।
AGENCY