राज्य
उप्र विधानसभा के सामने बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बकरीद के मौके पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह बाराबंकी से लखनऊ आए एक बुजुर्ग ने विधानसभा के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया।
इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, विधानसभा के गेट नंबर तीन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाले बुजुर्ग हरिप्रसाद ने बताया कि वह कई साल से जिस जमीन पर रहता आया है, वहां से लोग उसके परिवार को हटाना चाहते हैं।
बुजुर्ग ने बताया कि न्याय की आस लिए वह कई बार आला अधिकारियों से गुहार लगा चुका है, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन ने बुजुर्ग को न्याय का भरोसा दिलाकर बाराबंकी भेज दिया।
AGENCY