देश/विदेश
पोप ने ओबामा से कहा, मेरा संबंध आव्रजक परिवार से
वाशिंगटन: पांच दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बुधवार को कहा कि वह आव्रजक परिवार से संबंध रखते हैं।
पोप ने कहा, “एक आव्रजक परिवार का होने की वजह से मुझे खुशी हो रही है कि मैं एक ऐसे देश में हूं जिसे बनाने में ऐसे ही परिवारों ने बड़ी भूमिका निभाई है।”
पोप ने कहा, “मैं मुलाकातों और संवादों वाले इन दिनों की ओर उत्सुकता से देख रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे अमेरिकी अवाम की उम्मीदों और सपनों के बारे में सुनने और इन्हें साझा करने का मौका मिलेगा।”
फ्रांसिस का पैदाइशी नाम जोर्ज मारियो बरगोगलियो है। उनका जन्म अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ था। वह इटली मूल के मारियो जोस बरगोगलियो के सबसे बड़े बेटे हैं।
AGENCY