‘दिव्य काशी’ योजना शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आज पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने ‘दिव्य काशीÓ योजना की शुरू की। इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा ने वाराणसी के अस्सी घाट पर शुलभ इंटरनेशनल के जरिए शौचालयो की श्रृंखला योजना का उद्घाटन किया।
पीएम की ओर से इस योजना के लिए बनारस के दूत डॉ. महेश शर्मा ने जन्माष्टमी के मौके पर दिव्य काशी मिशन की शुरुआत करने के साथ ही लंका क्षेत्र में झाड़ू लगा के स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण का आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने आज पांच सौ विद्यार्थियों की टीम सहित युवाओं व बीजेपी कार्यकर्ताओं को सफाई का जिम्मा सौंपा। मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया यहां पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी करीब छह करोड़ रुपये में प्रमुख मंदिरों और पर्यटन स्थलों के कूड़ा निस्तारण का जिम्मा संभालेगी। इसके साथ ही गंगा नदी के तट और सारनाथ में लाइट और साउंड शो की योजना भी शुरू होगी।