देश/विदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड पहुंचे
डबलिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत बुधवार को आयरलैंड पहुंचे। बीते 59 वर्षो के दौरान आयरलैंड का दौरा करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। डबलिन हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य मंत्री लियो वरादकार ने मोदी की अगवानी की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “स्वास्थ्य मंत्री लियो वरादकार व अन्य गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की।”
मोदी आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ चर्चा करेंगे। वे यात्रा के दूसरे पड़ाव के तहत बुधवार शाम को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री 29 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे।
AGENCY