सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की मुहिम के लिए अमेरिका ने किया भारत का समर्थन
वाशिंगटन: वैश्विक संस्था की सबसे शक्तिशाली शाखा के लंबित सुधार के वास्ते महासभा के वार्ता दस्तावेज को मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद अमेरिका ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर भारत को शामिल किए जाने के लिए वह प्रतिबद्ध है।
कल आयोजित हुए पहले भारत-अमेरिका सामरिक एवं वाणिज्यिक वार्ता की पृष्ठभूमि में अमेरिका की यह पुन:पुष्टि सामने आई।
न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हालिया घटनाक्रमों के बाद कुछ हलकों मंे शंका प्रकट किए जाने के बावजूद अमेरिका ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक स्थायी सदस्य के तौर पर भारत का समर्थन करता है।
विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में आयोजित सामरिक एवं वाणिज्यिक वार्ता के समापन के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया, अमेरिका अपनी तरफ से सुरक्षा परिषद सुधार के साथ स्थायी सदस्य के तौर पर भारत के समर्थन की पुष्टि करता है।
इसके अनुसार, दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में असरदार भूमिका निभाते रहेंगे जैसा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर में वर्णित है।
संयुक्त बयान के मुताबिक, भारत और अमेरिका दोनों ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार पर अंतरसरकारी वार्ता :आईजीएन: में भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ललित के झा