संयुक्त राष्ट्र सभा में काजोल देंगी सफाई संदेश
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा और ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में शामिल होंगी, जहां वह साफ-सुथरे पर्यावरण के महत्व की वकालत करेंगी। लाइफब्वॉय के ‘हेल्प ए चाइल्ड रीच फाइव’ आंदोलन का अनुमोदन करने वाली काजोल संयुक्त राष्ट्र महासभा समीति में पिछले वर्ष भी शामिल हुई थीं।
काजोल ने सोमवार को ट्वीट किया, “यह बताते हुए बेहद उत्साहित हूं कि अगले सप्ताह मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा और ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में हिस्सा लेने जाऊंगी, जहां मैं सफाई के मुद्दे की वकालत करूंगी।”
ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल, जो वैश्विक विकास लक्ष्यों का अनावरण करता है, संयुक्त राष्ट्र में दुनियाभर के नेताओं की वार्षिक उपस्थिति के अवसर का एक खास आकर्षण है।
काजोल न्यूयॉर्क में 26 सितंबर को संगीत समारोह में भी शामिल होंगी, जिसमें बेयोंस, पर्ल जैम और कोल्ड प्ले बैंड प्रस्तुति देंगे।
इस पहल में शामिल होने वाली अन्य हस्तियों में लियोनाडरे डिकैप्रियो बोनो, नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई और मेलिंडा गेट्स शामिल हैं।
काजोल के अलावा गायिका सुनिधि चौहान भारतीय संगीत के माध्यम से विदेशी धरती पर अमन का संदेश देंगी।
AGENCY