देश/विदेश
प्रधानमंत्री मोदी आयरलैंड, अमेरिका दौरे के लिए रवाना
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार) सुबह आयरलैंड और अमेरिका की विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी की यात्रा के बारे में ट्विटर पर लिखा, “पश्चिम की ओर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों-अमेरिका और आयरलैंड एवं तीन शहरों की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। वह संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे।”
मोदी बुधवार को आयरलैंड में रहेंगे, जहां वह इस देश के प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ वार्ता करेंगे। वह बुधवार शाम को ही अमेरिका दौरे के लिए न्यूयॉर्क रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री 29 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे।
AGENCY