रघुराम राजन मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले अरुण जेटली से मिले
नई दिल्ली: अगले सप्ताह 29 सितंबर को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राजन ने संवाददाताओं से कहा कि वित्तमंत्री और उनके बीच सौहाद्र्रपूर्ण बातचीत हुई।
उल्लेखनीय है कि जेटली ने रविवार को कहा था कि आर्थिक विकास में मौद्रिक नीति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और उम्मीद है कि इस संदर्भ में रिजर्व बैंक जिम्मेदारी की भावना के साथ यथोचित कदम उठाएगा।
जेटली ने हांगकांग में कहा था, “ऐतिहासिक रूप से आरबीआई जिम्मेदार संस्था रहा है। अब देश की अर्थव्यवस्था का विकास और घरेलू मांग की वृद्धि चाहने वाले व्यक्ति के तौर पर मैं चाहता हूं कि मुख्य नीतिगत दर कम हो।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आरबीआई देश और दुनिया के घटनाक्रमों को देखते हुए वाजिब कदम उठाएगा।
AGENCY