शीना हत्याकांड: आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने शीना बोरा हत्या मामले के तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत पांच अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। मामले के आरोपियों में इंद्राणी मुखर्जी, उसका पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय शामिल हैं, जिनकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो गई थी।
तीनों का मामला बांद्रा दंडाधिकारी की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। गणेशोत्सव की वजह से पुलिस तीनों को अदालत तक लाने के लिए सुरक्षा नहीं मुहैया करा सकी।
अदालत में अभियोजन और बचाव पक्ष के वकील मौजूद थे।
हत्या के इस हाई प्रोफाइल मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने इसे पुलिस से लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है।
आरोप है कि इंद्राणी, खन्ना और राय ने 24 अप्रैल, 2012 को शीना बोरा की हत्या कर उसके अधजले शरीर को रायगढ़ के जंगल में फेंक दिया था।
AGENCY