लता मंगेशकर ने फिल्म के लिए कपिल को दी शुभकामनाएं
मुंबई: लता मंगेशकर ने हास्यकलाकार और अभिनेता कपिल शर्मा को उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कपिल की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ 25 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
‘भारत कोकिला’ के नाम से चर्चित और भारत रत्न से सम्मानित 85 वर्षीया गायिका ने रविवार को ट्विटर पर कपिल को अपनी शुभकामनाएं दी।
‘भारत कोकिला’ के नाम से चर्चित और भारत रत्न से सम्मानित 85 वर्षीया गायिका ने रविवार को ट्विटर पर कपिल को अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने ट्वीट किया, “कपिल शर्मा को बधाईयां। आपकी फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है और मैं आपको बधाई के साथ-साथ शुभकामनाएं भी देना चाहूंगी।”
कपिल शर्मा लोकप्रिय निर्देशक जोड़ी-अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
इस फिल्म में अभिनेत्री एली अवराम, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, साईं लोकूवोर्डस, अरबाज खान और वरुण शर्मा भी हैं।
AGENCY