देश/विदेश
राहुल को भाजपा का जवाब, अक्लमंद है मोदी सरकार
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहने पर जवाब दिया है।
पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार देश के विकास के लिए काम करने वाली ‘अक्लमंद सरकार’ है।
राहुल ने रविवार को यहां किसानों की एक रैली में मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार कहा था।
प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि “केंद्र सरकार न तो सूट बूट (धनवानों ) की सरकार है और न ही सूटकेस की। हमारी सरकार अक्लमंद सरकार है जो देश के विकास के लिए काम कर रही है।”
AGENCY