Art and Cultureकला/संस्कृति/साहित्य
कृपाशंकर को मिला पहला सूत्रधार सम्मान
देश का प्रथम सूत्रधार सम्मान वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार व रंगकर्मी कृपाशंकर और अनिल ठाकुर को दिया गया। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और पटना की संस्था सूत्रधार ने 8 जून, गुरुवार की शाम को पटना के कालिदास रंगालय में यह समारोह आयोजित किया था।
यह सम्मान उनके लिए था, जो बिन किसी शोर-शराबा के निरंतर जमीनी स्तर पर, जेनुअन और लीक से हटकर काम कर रहे हैं। कृपाशंकर को कला, पत्रकारिता, साहित्य, फिल्म लेखन/निर्माण के लिए और अनिल ठाकुर को नाट्य लेखन तथा निर्देशन के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. चतुर्भुज लिखित और नवाब आलम तथा नीरज निर्देशित नाटक ‘नदी का पानी’ का मंचन किया गया।