खादी की बिक्री दोगुनी हुई: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली: पिछले एक वर्ष में खादी की बिक्री दोगुनी होने की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से खादी उत्पाद खरीदने का फिर से आग्रह किया है। 2 अक्टूबर से खादी उत्पादों पर महीने भर चलने वाली छूट के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि हैंडलूम और खादी की बिक्री से प्राप्त राशि गरीब बुनकरों या उनकी विधवाओं को दी जाती है।
आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस दीवाली अपने घर में खादी लाइए।”
मोदी ने कहा कि उनके आग्रह पर 30 लाख से भी अधिक लोगों ने एलपीजी सब्सीडी का समर्पण कर दिया।
मोदी ने कहा, “30 लाख से भी अधिक परिवारों ने एलपीजी समर्पण कर दिया और इनमें केवल संपन्न लोग ही शामिल नहीं हैं। अधिकांश मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के हैं। यह एक मौन क्रांति का प्रमाण है।”
AGENCY