मोदी अक्टूबर में नेताजी के परिवार से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह अक्टूबर में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के 50 सदस्यों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री अपने चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वह कोलकाता में नेताजी के घर गए थे और वहां उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की।
मोदी ने कहा कि उन्होंने उनके परिवार को अपने आधिकारिक आवास पर आमंत्रित करने का फैसला लिया है। सुभाष चंद्र बोस के परिवार के ये 50 सदस्य दुनिया के अलग-अलग कोनों में रहते हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से मिला न्योता स्वीकार कर लिया है।
मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि मुझे प्रधानमंत्री आवास पर बोस परिवार के 50 सदस्यों का स्वागत करने का सौभाग्य मिलेगा। मुझे नहीं लगता कि बोस परिवार को कभी साथ में प्रधानमंत्री आवास पर जाने का अवसर मिला है।”
मोदी की ओर से यह घोषणा उस वक्त की गई है, जब हाल में ही पश्चिम बंगाल सरकार ने नेताजी से जुड़ी 65 फाइलें सार्वजनिक करने कर दी हैं।
प्रधानमंत्री ने बाद में अपने रेडिया भाषण में बताया कि कैसे स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने ‘आजाद हिंद रेडियो’ लांच कर रेडियो को लोगों से जुड़ने का एक दमदार माध्यम बनाया था।
AGENCY