भारत-अमेरिका स्टार्ट अप कनेक्ट को संबोधित करेंगे मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान ‘भारत-अमेरिका स्टार्टअप कनेक्ट’ को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे ‘स्टार्ट अप इंडिया- स्टेंड अप इंडिया’ पर अपने दृष्टिकोण के बारे में बतायेंगे।
यहां जारी बयान के अनुसार आईटी उद्योग का संगठन नासकॉम, टीआईई सिलीकन वैली व आईआईएम अहमदाबाद की सीआईआई इंडिया अपनी तरह के इस पहले कार्य्रकम का आयोजन कर रही हैं। यह 27 सितंबर को सिलीकन वैली में आयोजित होगा।
दिन भर चलने वाले इस कार्य्रकम में भारतीय नवोन्मेषण क्षमताओं को दिखाया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों के 30 से अधिक स्टार्टअप इसमें भाग लेंगे और अपने उत्पादों, प्रोटोटाइप का प्रदर्शन करेंगे।
बयान के अनुसार मोदी प्रदर्शनी को देखेंगे और वहां उत्पाद प्रदर्शित करने वाले भारतीय स्टार्टअप को प्रोत्साहित करेंगे।
मोदी अपनी इस यात्रा में एप्पल के सीईओ टिम कुक, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग तथा इलेक्ट्रिक कारनिर्माता टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से भी मिल सकते हैं।
इस दौरान नासकॉम और टीआईई सिलीकॉन वैली के बीच स्टार्टअप लेनदेन और गठबंधन कार्यक्रम पर समझौता भी होगा। आईआईएम अहमदाबाद का बिजनेस इंक्यूबेटर सीआईआईई भी अमेरिका में कंपनियों और अकादमिक भागीदारों के साथ एमओयू हस्ताक्षर कोगा।
AGENCY