बिहार में बनेगी राजग की सरकार: रवि शंकर प्रसाद
गोरखपुर: केन्द्रीय संचार एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज विश्वास जताया कि बिहार में राजग की सरकार बनेगी क्योंकि वहां की जनता विकास चाहती है।
प्रसाद ने कहा, ‘‘जाति और धर्म जैसे मुद्दे पर लडे जाने वाले चुनाव से बिहार की जनता का लाभ नहीं होगा।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नीतीश कुमार सरकार के कार्यकाल में बिहार का विकास अवरूद्ध हुआ है। बिहार की जनता विकास और शांति चाहती है।’’
प्रसाद ने यहां गोरखनाथ मंदिर में महंत अवैद्यनाथ के श्रद्धांजलि समारोह में उन पर पांच रूपये का डाक टिकट जारी किया।
इस मौके पर महंत अवैद्यनाथ द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये गये योगदान का स्मरण करते हुए प्रसाद ने कहा कि वह एक संत ही नहीं बल्कि समाज के लोगों के उत्थान के लिए सदैव कृत संकल्प रहे।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही कुछ अन्य महान विभूतियों की स्मृति में डाक टिकट जारी किये जाएंगे। इनमें राम प्रसाद बिस्मिल, मदर टेरेसा, आचार्य रामचंद्र शुक्ल, मजरूह सुल्तानपुरी आदि शामिल हैं।
प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि उनका मंत्रालय जल्द ही देश में 48 हजार काल सेंटर खोलेगा। इनमें से आठ हजार आठ सौ काल सेंटर उत्तर प्रदेश में होंगे। जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों को आप्टिक फाइबर से जोड दिया जाएगा।
AGENCY