राज्य

राज्य के आर्थिक संसाधनों को बढ़ाने पर किया मंथन 

देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जल सरचार्ज को 5 प्रतिशत से घटाकर 1. 5 प्रतिशत करने के निर्देश दिए हैं।

जिन विभिन्न औद्योगिक इकाईयों, भवन निर्माण बिल्डरों, सरकारी भवनों व अन्य व्यावसायिक संस्थाओं द्वारा भूगर्भ जल का दोहन किया जा रहा है, उनसे भूगर्भ जल का मूल्य लिया जाएगा। 

मंगलवार देर रात व बुधवार प्रात: विभिन्न विभागों के साथ आयोजित बैठकों मे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के आर्थिक संसाधनों को बढ़ाने पर मंथन किया । 

रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों व प्राथमिकताओं में परिवर्तन को देखते हुए हमें अपने आर्थिक संसाधन तलाशने होंगे। 

आर्थिक संसाधनों को जुटाते हुए यह भी ध्यान में रखना है कि इससे प्रदेश के गरीब तबके पर भार न पड़े। 

उक्त बैठकों में विधायक नवप्रभात, मुख्य सचिव राकेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव एस. राजू, प्रमुख सचिव डॉ. उमाकांत पंवार, सचिव आनंदवर्धन, अमित नेगी, आर. मीनाक्षी सुंदरम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Sanjay Shrivastava

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button