…और लालू क्यों निराश हो गए
पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा लगातार आरक्षण और जातिगत मामला उठाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू निराश हो गए हैं और निराशा में ऐसे बयान दे रहे हैं।
पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि लालू इन दिनों जहां मंडल की बात कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन का कथित दावा कर रहे हैं। जनता सब कुछ देख रही है।
1. जहां तक आरक्षण हटाने की बात है, तो भाजपा के अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा आरक्षण की पक्षधर है, और इसकी समीक्षा की कोई जरूरत नहीं है।
2. केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि लालू ने केवल आरक्षण का लाभ परिवारों को ही दिया है।
उल्लेखनीय है कि लालू इन दिनों चुनाव प्रचार के मंच से कहते रहे हैं कि ये लड़ाई ‘मंडल बनाम कमंडल’ की है। इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव अगड़ों और पिछड़ों की लड़ाई है।
SaraJhan News Desk