बिहार: टिकट के लिए राजद विधायक धरने पर
पटना: बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, परंतु टिकट कटने की आशंका को देखते हुए राजद का एक विधायक पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया है।
जगदीशपुर के विधायक दिनेश कुमार सिंह शुक्रवार को टिकट नहीं काटने की मांग को लेकर अपने तमाम समर्थकों के साथ राजद प्रदेश कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।
विधायक ने कहा कि मीडिया में आ रही रपटों का हवाला देते हुए टिकट कटने के मसले को लेकर उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से बात की है, परंतु अब तक टिकट को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया गया है।
उन्होंने राजद नेताओं को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनका टिकट काटा गया तो वह पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैंने पिछले पांच वर्ष तक विधायक के रूप में काम किया। इस दौरान पार्टी के सभी सुख-दुख में साथ रहा परंतु अब मेरे ही टिकट काटने की बात चल रही है।”
उल्लेखनीय है कि राजद, जनता दल (युनाइटेड) और कांगेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। सीट बंटवारे के तहत बिहार के कुल 243 विधानसभा सीटों में से राजद को 100 सीटें मिली हैं।
AGENCY