कांग्रेस में 60 साल के लोगों के लिए समय पूरा हो चुका
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने जोर देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों पार्टी को मजबूत करने के लिए अनुभव तथा युवा के मिश्रण के पक्ष में हैं।
इसके पहले पार्टी नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी के प्रभार संभालने पर वरिष्ठ नेताओं की सम्मानपूर्वक विदाई का सुझाव दिया था।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जोर दिया कि राहुल गांधी सिर्फ युवाओं के ही नेता नहीं हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का दृढ मत है कि युवा और अनुभवी नेताओं के योगदान से ही संगठन को मजबूत किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल दोनों पार्टी को मजबूत करने के लिए अनुभव तथा युवा के मिश्रण के पक्ष में हैं।
उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि रमेश की टिप्पणी अनुशासनहीनता है।
इसके पहले रमेश ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, हमें कांग्रेस में 30 साल की उम्र और 40 साल की उम्र के लोगों को प्रमुख स्थानों पर लाना होगा। 60 साल, 70 साल और 80 साल के लोगों के लिए समय पूरा हो चुका है।
AGENCY