राज्य
सभा के दौरान लालू पर गिरा पंखा
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यदाव की किस्मत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है।
कहीं लालू की सभा में लोग नहीं पहुंच रहे हैं, कहीं पर मंच पर लगा हुआ पंखा उनपर गिर जाता है तो कहीं पर उनके मंच पर लगा माइक खराब हो जाता है।
शुक्रवार को मोतिहारी में एक रैली के दौरान सीलिंग फैन लालू पर आ गिरा। दरअसल, लालू आज मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के लखौरा में चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे। वो मंच पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान मंच पर टंगा एक पंखा उन पर आकर गिरा।
इस हादसे में लालू के दाहिने हाथ में मामूली चोट आई हैं।
SaraJhan News Desk