देश/विदेश
इस्लामिक स्टेट ने सूफी इमाम का सिर कलम किया
दमिश्क: खूंखार आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पूर्वी सीरिया में एक सूफी मुस्लिम इमाम का सिर कलम कर दिया और उसके बाद उनके घर पर कब्जा कर लिया। ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स समूह ने कहा कि दीर अज्जोर प्रांत के अल-बसीरा शहर में एक इमाम का सिर कलम कर दिया गया।
ऑब्जर्वेटरी ने इमाम का नाम नहीं बताया है और न ही हत्या का कारण बताया है।
ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, आतंकवादी गिरोह ने इमाम के परिवार को बताया कि इमाम का घर अब ‘आईएस की जागीर’ है। आईएस ने उसकी पत्नी व सात बच्चों को घर से निकल जाने का फरमान सुनाया।
इमाम पेशे से इंजीनियर थे। उन्हें कुछ माह पहले अगवा किया गया था।
इस्लामिक स्टेट ने सूफी मुसलमानों की मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर कई बार हमले किए हैं।
AGENCY