जापान के परमाणु भंडार से विश्व चिंतित: चीन
बीजिंग: चीन ने गुरुवार को जापान से उसके परमाणु हथियारों से जुड़ी चिंताओं पर कदम उठाने के लिए कहा है। चीन ने जापान से यह अपील ऐसे समय में की है, जबकि चीन और अमेरिका के विद्वानों ने हाल ही में इससे संबंधित रपटों में चिंता जताई है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय हमेशा ही जापान के संवर्धित यूरेनियम के भंडार और उसके परमाणु प्रसार के जोखिमों एवं सुरक्षा को लेकर चिंतित रहा है।”
चीन के हालिया अध्ययनों में कहा गया है कि जापान को अपने परमाणु खपत को लेकर बुद्धिमत्तापूर्ण योजना बनानी चाहिए और परमाणु सामग्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए असंतुलन को समाप्त करना चाहिए।
चीन के इस शोध से पता चलता है कि जापान को अपनी परमाणु खपत के लिए और इस असंतुलन से निपटने के लिए एक योजना बनानी चाहिए, जबकि इसके साथ ही इन परमाणु सामग्रियों से सुरक्षा एवं बचाव को भी सुनिश्चित करना चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को जापान सरकार की ओर से सौंपे गए हालिया आकंड़ों का हवाला देते हुए चीन के शोध में कहा गया है कि जापान के पास 47.8 टन उच्च संवेदी प्लूटोनियम हैं।
शोध में यह भी कहा गया है कि जापान के पास 1,350 परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त परमाणु सामग्री है।
AGENCY