डीजल 95 पैसे महंगा
नई दिल्ली: डीजल की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात से प्रति लीटर 95 पैसे बढ़ा दी गईं। इसी के अनुरूप में डीजल अन्य राज्यों में भी महंगा हो गया। यह जानकारी गुरुवार को सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने दी। पेट्रोल मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “ताजा बदलाव के बाद दिल्ली में डीजल का मूल्य प्रति लीटर 45.90 रुपये हो जाएगा।”
बयान में कहा गया है, “अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों को मौजूदा स्तर और रुपया-डॉलर विनिमय दर के कारण मूल्य बढ़ गया है, जो मूल्य में यह बदलाव कर ग्राहकों के ऊपर डाली गई है।”
शुक्रवार से प्रति लीटर डीजल मूल्य कोलकाता में 49.52 रुपये, मुंबई में 53.09 रुपये और चेन्नई में 47.07 रुपये हो जाएगा।
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत बुधवार को प्रति बैरल 46.86 डॉलर पर बंद हुई।
AGENCY