‘दिलवाले’ अच्छी लग रही है: शाहरुख
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ को निर्देशक रोहित शेट्टी अच्छा आकार दे रहे हैं। इससे पहले निर्देशक और सुपरस्टार की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।
शाहरुख ने फिल्म की कुछ झलक देखने के बाद ट्विटर पर अपने विचार साझा किए, उन्होंने कहा कि ‘दिलवाले’ अच्छी लग रही है।
शाहरुख ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर पोस्ट किया, “पूरी रात की शूट, पूरी सुबह की शूट, आधी रात की शूट, दोबारा देखकर फिल्म काफी अच्छी लग रही है। एडिनबर्ग के लिए उड़ान और उसी दिन वापसी। जिंदगी रफ्तार से है।”
रोहित शेट्टी फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ के पांच साल बाद शाहरुख और काजोल को एक बार फिर साथ लाने में कामयाब रहे हैं।
फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसमें वरुण धवन और कृति सैनन भी प्रमुख भूमिका में हैं।
अभिनेता अब किसी काम के लिए एडिनबर्ग गए हुए हैं।
AGENCY