नियुक्ति मामले में दिग्विजय सिंह से 5 घंटे पूछताछ
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में हुई नियम विरुद्घ नियुक्ति के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह से गुरुवार को लगभग पांच घंटे पूछताछ की।
वहीं पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर जमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। दिग्विजय सिंह के शासनकाल 1993 से 2003 के बीच विधानसभा सचिवालय में नियम विरुद्घ 17 नियुक्तियां हुई थीं, इस मामले में सचिवालय की शिकायत पर जहांगीराबाद थाने ने 28 फरवरी 2015 को मामला दर्ज कर तत्कालीन विधानसभाध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी सहित 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई। एसआईटी 19 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र भी भोपाल न्यायालय में पेश कर चुकी है।
दिग्विजय सिंह को एसआईटी ने नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने भोपाल बुलाया था, उसी सिलसिले में सिंह गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचे। उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम भी था, जिसकी पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई।
एसआईटी प्रमुख और जहांगीराबाद क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक सलीम खान ने संवाददाताओं को बताया कि सिंह से कुल पांच घंटे तक पूछताछ चली। जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनकी पूछताछ में पुष्टि करने की कोशिश की गई।
इस पूछताछ से निकले निष्कर्ष के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
AGENCY