बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक होने पर राजनीतिक संवाद का आयाम बदल जायेगा
नयी दिल्ली: भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज कहा कि सरकार द्वारा अगले साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने के बाद देश के राजनीतिक संवाद का आयाम बदल जाने की संभावना है।
उन्होंने सवाल किया कि अब तक कांग्रेस सरकारों ने इस दिशा में कुछ क्यों नहीं किया ।
नेताजी के परिवार के 35 सदस्यों ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और इस दौरान सिंह मौजूद थे ।
सिंह ने कहा कि फाइलों को सार्वजनिक करने का निर्णय ‘ऐतिहासिक’ है क्योंकि इससे कई चीजें सामने आयेंगी जो पिछले सात दशकों से छिपी हुई थीं ।
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐतिहासिक निर्णय से 70 वषरे का इंतजार खत्म हो गया है।’’
अगले वर्ष नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर फाइलों को सार्वजनिक किये जाने के निर्णय के संदर्भ में भाजपा नेता ने कहा, ‘‘23 जनवरी, 2016 के बाद देश के राजनीतिक संवाद का आयाम बदलने की संभावना है।’’
नेताजी से जुड़ी 300 फाइलें हैं और इनमें से पहला सेट अगले वर्ष 23 जनवरी को सार्वजनिक किया जायेगा ।
AGENCY