देश/विदेश
महाराष्ट्र में फिर से खुलेंगे डांस बार
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बार बालाओं के डांस पर लगी रोक को हटा दी है। कोर्ट ने महाराष्ट्र के पुलिस एक्ट 2014 के उन प्रावधानों पर रोक लगा दिया है ।
इससे पहले 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने बार बालाओं को बड़ी राहत देते हुए डांस बार को क़ानूनी वैधता दी थी और बार बालाओं के डांस को उनकी आजीविका का साधन मानते हुए उसपर राज्य सरकार की रोक को मौलिक अधिकारों का हनन माना था।
लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने 2014 में नए कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करने की कोशिश की थी। इस कानून को इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश आया है।
इस मामले की अगली सुनवाई 5 नवेम्बर को होगी।
SaraJhan News Desk