टूरिस्ट सेलिंग जैट्टी व रिक्शा स्टैंड का रावत ने किया शुभारंभ
नैनीताल/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीताल याट क्लब में बनी नई टूरिस्ट सेलिंग (नौकायन) जेैट्टी व लगभग 3.50 लाख की लागत से निर्मित रिक्शा स्टैंड का वैदिक मंत्रों के साथ शुभारंभ किया।
नैनीताल के डीएसए मैदान में विभिन्न विद्यालयों द्वारा निकाली गयी कार्निवाल एंड मार्च पास्ट के बच्चों व सेलर्स को रावत ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सेलिंग जैट्टी व सेलिंग रिगाटा के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। नैनीताल में इस प्रकार का आयोजन नियमित तौर होना चाहिये, ताकि यहां के युवा व बच्चे सेलिंग में निपुण होकर देश व विदेशों में मेेडल प्राप्त कर सकें ।
उन्होंने कहा कि २०१८ में प्रदेश में नेशनल गेम्स का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सेलिंग रिगाटा को भी रखने का प्रयास किया जायेगा। प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ हमें अपनी संस्कृति से समन्वय करें, ताकि पर्यटक हमारी संस्कृति से रूबरू हो सकें ।
उन्होंने होटल व्यवसयिों से कहा कि नैनीताल व मसूरी जैसे पर्यटन स्थलों के साथ ही उनके आसपास के पर्यटक स्थलों को विकसित करने में भी सहयोग करें। पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों आकर्षित करने हेतु नैनीताल व मसूरी में पुष्प महोत्सवों का आयोजन किया जायेगा।
रावत ने आगे कहा कि हमने चार धाम यात्रा में 10 लाख यात्रियों व कावड़ यात्रा में 2 करोड़ कावडिय़ों को और नन्दाराजजात यात्रा में 5 हजार यात्रियों को सकुशल यात्रा करायी।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु अगले तीन वर्षो में तीन गुने रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम को प्रमुख सचिव पर्यटन उमाकान्त पवार, सेलिंग रिगाटा पार्टनर टाइ6स ऑफ इंडिया धनुष वीर सिंह, एनटीवाईसी के वीर श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधाय·/संसदीय सचिव सरिता आर्या, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम नारायण, आयुक्त अवनेन्द्र सिंह नयाल, डीआईजी पीएस सैलाल, जिलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, एमडी कुमाऊ मण्डल विकास निगम डीएस गव्र्याल, जीएम टीएस मर्तोलिया, एडीएम आरडी पालीवाल, होटल एसोसियेशन क्व अध्यक्ष दिनेश साह, मुकुंद प्रसाद, विशाल खन्ना, डीके शर्मा, शिवांग अग्रवाल, मुकेश जोशी मंटू सहित अनेक गणमान्य, प्रधानाचार्य, सेलर्स, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
Sanjay Shrivastava