बोलबाज
शिवसेना ने मोदी को उनका अतीत याद दिलाया
मुम्बई: मुम्बई में गुलाम अली का कन्सर्ट रद्द होने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिये जाने के बाद शिवसेना ने सरकार के खिलाफ अपना हमला तेज करते हुए आज प्रधानमंत्री का अतीत याद दिलाया।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा:
1. वह गोधरा और अहमदाबाद के कारण जाने और सम्मानित किये जाते हैं।
2. पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कन्सर्ट रद्द होने पर मोदी की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण।
3. दुनिया नरेंद्र मोदी को गोधरा और अहमदाबाद के चलते जानती है और हम उनका उसी कारण से सम्मान करते हैं। यदि उसी नरेंद्र मोदी ने गुलाम अली और :पाकिस्तान के पूर्व विदेशी मंत्री: खुर्शीद कसूरी से संबंधित विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तो यह वास्तव में हम सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
SaraJhan News Desk