भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है: राष्ट्रपति
यरूशलम: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत इस्राइल.फलस्तीन संघषो’ से क्षेत्र में जारी हिंसा से ‘‘व्यथित’’ है और वह हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है।
यहूदी देश में भारत के किसी राष्ट्रपति की पहली यात्रा के तौर पर यहां आए मुखर्जी ने क्षेत्र में हाल की हिंसा के संदर्भ में यह बात कही, जिसमें दोनों ओर के सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने इस्राइली राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन के सरकारी निवास पर स्वागत समारोह के दौरान यह बात कही।
मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम हाल की हिंसा से व्यथित हैं। भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है। हम हमेशा से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर रहे हैं।’’
इस्राइली मीडिया की शिकायत है कि मुखर्जी फलस्तीन के अपने प्रवास के दौरान अपने भाषणों में ‘‘फलस्तीनी आतंकवाद’’ के विरूद्ध नहीं बोले। राष्ट्रपति फलस्तीन से यहां तीन दिवसीय यात्रा पर आए हैं।
AGENCY