सिनेमा
प्रियंका चोपड़ा के ‘क्वांटिको’ में डॉन का संवाद
मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन धारावाहिक ‘क्वांटिको’ में एफबीआई अधिकारी एलेक्स पैरिश एलेक्स की भूमिका निभा रही हैं। वहीं धारावाहिक में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘डॉन’ से मशहूर संवाद लिया गया है।
प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, “एलेक्स पैरिश को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!” यह अमिताभ की ‘डॉन’ से एक प्रसिद्ध संवाद है।
इसका मूल संवाद है, “डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।” फिल्म का यह संवाद काफी लोकप्रिय हुआ था।
‘क्वांटिको’ में जैक मक्लॉघलिन, टेट एलिंगटन और ग्राहम रोजर्स जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
AGENCY