राज्य
हिन्दूवादी नेता हिमानी सावरकर का निधन
पुणे: जानी-मानी हिन्दूूवादी नेता और अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की पूर्व अध्यक्ष हिमानी सावरकर का लंबी बीमारी के बाद यहां पर निधन हो गया।
नेता ने कल रात अंतिम सांस ली। वह 67 वर्ष की थी।
कई हिन्दूवादी आंदोलनों की अगुवाई करने वाली हिमानी सावरकर, नारायण सावरकर की पुत्रवधु थी। नारायण सावरकर स्वतंत्रता सेनानी स्वातंóयवीर विनायक दामोदर सावरकर के भाई थे।
उन्होंने स्वातंóयवीर सावरकर द्वारा स्थापित हिन्दू महासभा और अभिनव भारत संगठनों में सक्रिय भूमिका निभायी।
उन्होंने 2004 में लोकसभा और और 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए पुणे से अपनी किस्मत भी आजमायी थी।
AGENCY