नीतीश-लालू ने सत्ता की खातिर जेपी के सिद्धांतों से समझौता किया
सिताबदियारा: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर हमला बोला और उन पर सत्ता की खातिर जेपी की विचारधारा और सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप लगाया ।
शाह ने कहा, मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या कोई व्यक्ति इतना बदल सकता है और जेपी, राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के कांग्रेस-विरोध के सिद्धांतों से समझौता कर सकता है । राजनीति में पूरे समय कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले लोगों ने सिर्फ सत्ता मंे बने रहने के लिए जेपी के सिद्धांतों से समझौता कर लिया और कांग्रेस से गठजोड़ कर लिया ।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने कांग्रेस का विरोध कर अपनी राजनीति शुरू की और उसी तरह राजनीति में आगे बढ़े लेकिन अब सत्ता के लालच में वे कांग्रेस के साथ हैं ।
AGENCY