शो में करतब दिखाते घोड़े ने पटका, चली गई महिला स्टंट राइडर की जान
रूस में एक एक्रोबेटिक शो में जश्न का माहौल उस वक्त गम में बदल गया, जब घोड़े पर स्टंट दिखाती एक परफॉर्मर हादसे का शिकार हो गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है। नोवोरोसिस्क शहर में एक्रोबेटिक शो के दौरान 24 वर्षीय स्टंट राइडर अनसतासिया मैक्सिमोवा करतब दिखाते वक्त घोड़े से गिर पड़ी और उसका पैर रकाब में ही फंसा रह गया। घोड़ा बेकाबू होकर पूरे मैदान में दौड़ लगाने लगा और इस दौरान मैक्सिमोवा घोड़े के साथ-साथ जमीन पर घिसटती रही। ये हादसा देखकर शो देखने आए लोगों की भी चीखें निकल पड़ीं।
हालांकि, मैक्सिमोवा के साथ परफॉर्म कर रहे कुछ साथी उसके पीछे दौड़े, लेकिन घोड़े को काबू में करना उनके लिए भी मुश्किल हो गया। मैदान में काफी चक्कर लगाने के बाद घोड़ा रुका और तब जाकर मैक्सिमोवा को छुड़ाया जा सका। जब उसे छुड़ाया गया तो वो जिंदा थी, लेकिन उसे इतनी ज्यादा चोटें आईं थी कि अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस में ही उसने दम तोड़ दिया।