रावत ने किया अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
देहरादून: शनिवार को परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज स्पोर्टस हॉल में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित किए जा रही अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
रावत ने कहा कि खेल हमें प्रतिस्पर्धी बनाते हैं और हमारे तनाव के स्तर को कम करने में सहायक होते हैं। सचिवालय में खेल के लिए बजट बढ़ाया जाएगा। सचिवालय में छोटे बैडमिंटन हॉल के लिए जगह की सम्भावना देखी जाएगी।
रावत ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारे अधिकारियों व कर्मचारियों में खेलों के प्रति रूझान है। परंतु इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए। जिस तरह से राज्य पुलिस का खेलों में योगदान है उसी तरह से सचिवालय भी खेलों में योगदान कर सकता है।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह, महासचिव सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष डॉ. कमलजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ी उपस्थित थे।
Sanjay Shrivastava