दुनिया के सबसे छोटे इंसान चंद्र बहादुर दांगी की मौत, सिर्फ 21.5 इंच थी लंबाई
दुनिया के सबसे कम लंबाई के शख्स चंद्र बहादुर दांगी की मौत हो गई है। वे 75 वर्ष के थे। नेपाली मूल के दांगी बीमार थे और अमेरिकन समोआ स्थित पागो पागो के लिंडन बी. जॉनसन ट्रॉपिकल मेडिकल सेंटर में एडमिट थे।
चंद्र बहादुर दांगी की लंबाई 21.5 इंच थी और वजन मात्र 14 किलोग्राम था। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें निमोनिया हो गया था और पिछले हफ्ते ही उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अमेरिका के समोआ आइलैंड गए थे, जहां उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई।
गुरुवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने स्टेटमेंट जारी कर दांगी की मौत पर दुख जाहिर किया।
गौरतलब है कि पिछले साल दांगी लंदन गए थे, जहां उन्होंने दुनिया के सबसे लंबे शख्स सुल्तान कोसेन से मुलाकात की थी। तुर्की के सुल्तान की लंबाई 8 फुट 3 इंच है।
चंद्र बहादुर दांगी से जुड़े कुछ फैक्ट्स
चंद्र बहादुर दांगी को फरवरी 2012 में दुनिया के सबसे छोटे इंसान का खिताब दिया गया था।
उनसे पहले भारत के गुल मोहम्मद (1957-97) सबसे छोटे इंसान थे। गुल मोहम्मद की लंबाई 22.5 इंच थी।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने से पहले उन्होंने अपनी सारी जिंदगी नेपाल के सुदूर गांव रिमखोली में बिताई।
चंद्र बहादुर के पांच भाई और दो बहनें हैं। उनके तीन भाइयों की लंबाई चार फीट से कम है, जबकि दो बहनों और भाइयों की लंबाई सामान्य है।