दिल्ली में स्वाइन फ्लू से पहली मौत
नयी दिल्ली: राजधानी में सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे 59 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस मौसम में यह दिल्ली में स्वाइन फ्लू एन1एन1 विषाणु से मौत का पहला मामला माना जा रहा है।
अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर ए. के. राय ने आज बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के कासगंज से संबद्ध है और उसे यहां मंगलवार को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनकी मौत हो गई थी।
इसके अलावा सफदरजंग में स्वाइन फ्लू का इलाज करा रही दिल्ली से बाहर की एक महिला को फोर्टिस अस्पताल में भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के दो व्यक्ति क्रमश: 68 वर्ष और 32 वर्ष का यहां के गंगा राम अस्पताल में इसी बीमारी का इलाज चल रहा है। एक डॉक्टर ने बताया कि दोनों मरीजौं की हालत चिंताजनक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
इस बीच दिल्ली सरकार ने निर्णय किया है कि स्वाइन फ्लू को लेकर तैयार रहने के लिए वह अस्पतालोे में बिस्तरों की संख्या दुगनी करेगी। विशेषग्यों का कहना है कि तापमान में गिरावट होने के साथ ही यह बीमारी बढ़ेगी।
AGENCY