सीरिया में हथियारों का परीक्षण कर रहा रूस: नाटो
ब्रसेल्स: नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) के महासचिव जेंस स्टोलटेनबर्ग ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस सीरिया में अपने अत्यंत आधुनिक हथियारों का परीक्षण कर रहा है।
नाटो के रक्षा मंत्री स्तर की बैठक में स्टोलटेनबर्ग ने एक संवाददाता सम्मेमलन में कहा, “सीरिया में जो कुछ भी हो रहा है, वह निश्चित तौर पर नाटो के लिए अहम है, क्योंकि हम देख रहे हैं कि रूस अपने कुछ अत्यंत आधुनिक हथियारों का परीक्षण कर रहा है।”
महासचिव ने कहा कि वह सीरिया में बढ़ रही रूसी फौजों की उपस्थिति और नाटो हवाई सीमा के उल्लंघन से भी चिंतित हैं।
स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो के रक्षा मंत्रियों ने सीरिया में बढ़ रही रूसी फौजों के मुद्दे पर चर्चा की है और इस बात से सहमत हैं कि हालात गंभीर चिंता वाली है।
उन्होंने कहा, “मैंने रूस से सीरिया के खिलाफ कार्रवाई में रचनात्मक भूमिका की अपील की थी। लेकिन रूस की कार्रवाई व सीरिया की वर्तमान सरकार को समर्थन मददगार नहीं है।”
उन्होंने दोहराया कि हाल में तुर्की की हवाई सीमा का रूसी विमानों ने उल्लंघन किया, जो अस्वीकार्य है और नाटो हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।
AGENCY